Table of Content
Introduction
आज कल कम्प्यूटर बहुत ही महत्वपूर्ण है और इसके बिना जीवन जीना आसान नहीं है, क्योकि कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक मशीन है जो इंसान के काम को आसान करता है लेकिन इंसान को कम्प्यूटर के बारे में बहुत कम जानकारी है | इसलिए आज हम लोग इस ब्लॉग में सीखेंगे – Introduction to computer in hindi,What is Computer, Full Form of Computer, Advantage of Computer और Disadvantage of Computer .
What is Computer | कंप्यूटर क्या है ?
‘कम्प्यूटर’ शब्द की उत्पत्ति अंग्रेजी भाषा के ‘कम्प्यूट’ (Compute) शब्द से हुई है, जिसका हिन्दी मे अर्थ है— गणना करना। अतः कम्प्यूटर का अर्थ है-गणना करने वाला। अन्य शब्दों में, कम्प्यूटर ऐसी मशीन है जो गणनाएँ करने में हमारी सहायता करती है, इसलिए इसे हिन्दी मे ‘संगणक’ कहा जाने लगा था। किन्तु वर्तमान में इसका कार्यक्षेत्र बहुत अधिक विस्तृत और व्यापक हो चुका है, इसकी क्षमताओं और विशेषताओं को देखकर इसका नाम कम्प्यूटर ही प्रचलित हो गया।
इसे भी पढे :-
1. Computer Ke Prakar in hindi : Types of Computer in Hindi
2. Bluetooth Kya Hota Hai In Hindi
3. File Extension Kya Hota Hai
Full Form of Computer in English
C – Common
O – Operating
M – Machine
P – Particularly
U – Used for
T – Technical &
E – Educational
R – Research
Full Form of Computer in Hindi
C – समान्य
O – संचालित
M – मशीन
P – विशेष रूप से
U – प्रयुक्त
T – तकनीकी और
E – शैक्षिक
R – अनुसंधान
हमारे इंस्टाग्राम पेज को फॉलो करें – Click Here!
Advantages of Computer :
गति (Speed)
कम्प्यूटर का निर्माण तेज गति से गणना करने वाली एक मशीन के रूप में किया गया था। एक सेकंड में कम्प्यूटर लाखों गणनाएँ कर सकता है। वर्तमान में, कंप्यूटर नैनो सेकंड और पीको सेकंड में भी गणनाएँ कर सकता है।
भण्डारण क्षमता (Storage Capacity)
कम्प्यूटर अपनी मैमोरी में बहुत सारे डाटा को स्टोर कर के लंबे समय के लिए रख सकता है जो हार्ड डिस्क की क्षमता पर निर्भर करता है।
शुद्धता (Accuracy)
कम्प्यूटर द्वारा किए गए कार्यों मे गलती की संभावना बहुत ही कम होती है। यह कठिन से कठिन प्रश्नो का बिना किसी गलती के बिल्कुल सही परिणाम देता है। गणना के दौरान यदि कोई गलती पाई भी जाती है, तो वह गलती इंसान के द्वारा होती है।
बहुउद्देशीय (Versatility)
इंसान की तुलना में कम्प्यूटर बहुत सारे काम को एक साथ एक समय में कर सकता हैं। जैस की कम्प्यूटर मे गेम खेलना, गाना सुनना, इंटरनेट का प्रयोग, डाटा ट्रान्सफर ये सारे काम एक ही समय मे किया जा सकता हैं।
सक्षमता (Diligence)
एक मशीन होने के कारण कम्प्यूटर पर बाहरी वातावरण का कोई प्रभाव नहीं पड़ता। वह किसी भी कार्य को बिना रुके और बिना थके लाखों-करोड़ों बार कर सकता है, लेकिन उसे बिजली मिलती रहनी चाहिए ।
गोपनीयता (Secrecy)
पासवर्ड के प्रयोग द्वारा कम्प्यूटर के डाटा को गोपनीय बनाया जा सकता है, जिससे आपके अलावा कोई दूसरा व्यक्ति देख नहीं सकता है।
Disadvantages of Computer :
बुद्धिहीन ( No IQ )
कम्प्यूटर एक मशीन है , जिसमें इंसान की तरह सोचने – समझने की क्षमता नहीं होती । कम्प्यूटर केवल दिए गए निर्देशों के आधार पर ही कार्य करता है ।
महँगा ( Expensive )
कम्प्यूटर के सॉफ्टवेयर तथा हार्डवेयर प्रारम्भ में काफी महँगे होते थे , लेकिन कम्प्यूटर के विकास के साथ ही उनकी कीमत में भी कमी आई है ।
बिजली पर निर्भरता ( Depends on Electricity )
कम्प्यूटर एक इलेक्ट्रोनिक मशीन है जिस कारण कम्प्यूटर को चलने के लिए बिजली की आवश्यकता पड़ती है । बिजली न होने पर कम्प्यूटर एक डिब्बे के समान होता है ।
वायरस से खतरा ( Danger from Virus )
कम्प्यूटर के लिए वायरस एक बहुत बड़ा खतरा है । कोई भी वायरस कम्प्यूटर की कार्य क्षमता को प्रभावित करके उसमें रखे सूचना तथा निर्देशों को नष्ट कर सकता है । अतः कम्प्यूटर को एण्टीवायरस सॉफ्टवेयर के द्वारा वायरस से बचाकर रखना चाहिए ।
जुड़े हमसे YouTube पर!! हमारे YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें.. Click Here!
A to Z Shortcut Key PDF Download – A से Z शॉर्टकट कुंजी पीडीएफ डाउनलोड करें
FAQ :-
1. कम्प्यूटर के जनक कौन है
Ans. सरल शब्दों में कहें तो “कम्प्यूटर का जनक” चार्ल्स बैबेज को माना जाता है। वह 1800 के दशक में “Analytical Engine” नामक पहले मैकेनिकल कम्प्यूटर के विचार के साथ आए थे।
2. कम्प्यूटर का आविष्कार कब हुआ था ?
Ans. कम्प्युटर का आविष्कार सन 1822 मे हुआ था।
3. पहला कम्प्यूटर कहाँ बना था ?
Ans. पहला कम्प्यूटर अमेरिका में बनाया गया था। इसे “ENIAC” (Electronic Numerical Integrator and Computer) कहा गया और यह 1945 में बनकर तैयार हुआ।
4. भारत मे कम्प्यूटर का आविष्कार किसने किया था ?
Ans. एक भारतीय वैज्ञानिक और गणितज्ञ समरेंद्र कुमार मित्रा (14 मार्च 1916 – 26 सितंबर 1998) थे। उन्होंने 1953-54 में Indian Statistical Institute (ISI), कलकत्ता (वर्तमान में कोलकाता) में भारत का पहला कम्प्यूटर (एक इलेक्ट्रॉनिक एनालॉग कम्प्यूटर) डिजाइन, विकसित और निर्मित किया।
5. कम्प्यूटर को हिन्दी मे क्या कहते है ?
Ans. कम्प्यूटर को हिन्दी मे ‘संगणक’ कहते है।
6. कम्प्यूटर का फूल फॉर्म क्या है ?
Ans. कम्प्यूटर का फूल फॉर्म – Comman Operating Machin Particularly Used for Technical & Educational Research .
7. भारत का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर कौन सा था ?
Ans. भारत का सबसे पहला सुपर कम्प्यूटर का नाम “PARAM 8000” था। इसे the Centre for Development of Advanced Computing (C-DAC) द्वारा विकसित किया गया था और यह 1991 में चालू हुआ।
Classes are very good 👍
I study here and I also enjoying the classes 😀
Thank-you Respected sir ‘ Pankaj Vishwakarma’