History of Computer in Hindi – कंप्यूटर का इतिहास हिंदी में

कंप्यूटर का इतिहास History Of Computer in Hindi

  1. एबैकस (Abacus) :- प्राचीन समय में ( गणना करने के लिए) एबैकस का उपयोग किया जाता था। एबैकस एक यंत्र है जिसका उपयोग आंकिक गणना (Arithmetic calculation) के लिए किया जाता है। गणना तारों में पिरोये मोतियों के द्वारा किया जाता है। इसका आविष्कार चीन में प्राचीन बेबीलोन से300 से 500 ईसा पूर्व के बीचहुआ था।
  2. पास्कल कैलकुलेटर (Pascal Calculator) या पास्कलाइन (Pascaline) : प्रथम गणना मशीन (Mechanical Calculator) का निर्माण सन् 1645 में फ्रांस के गणितज्ञ ब्लेज पास्कल ( Blaise Pascal )ने किया था। उस कैलकुलेटर में इन्टर लॉकिंग गियर्स (Inter locking gears) का उपयोग किया गया था, जो 0 से 9 संख्या को दर्शाता था। यह केवल जोड़ या घटाव करने में सक्षम था। अतः इसे ऐडींग मशीन (Adding Machine) भी कहा गया।
  3. एनालिटिकल इंजन ( Analytical Engine ) : सन् 1801 में जोसफ मेरी जैक्वार्ड ने स्वचालित दुनाई मशीन (Automated weaving loom) का निर्माण किया। इसमें धातु के प्लेट को छेदकर पंच किया गया था और जो कपड़े की बुनाई को नियंत्रित करने में सक्षम था। सन् 1820 में एक अंग्रेज आविष्कारक चार्ल्स बैबेज (Charles Babbage) ने डिफरेंस इंजन (Deference Engine) तथा बाद में एनालिटिकल इंजन बनाया। चार्ल्स वेज कॉन्सेप्ट का उपयोग कर पहला कम्प्यूटर प्रोटोटाइप का निर्माण किया गया। इस कारण चार्ल्स बैबेज को ‘कम्प्यूटर का जन्मदाता (Father of Computer) कहा जाता है।
  4. हरमैन हौलर्य और पंच कार्ड (Herman Hollerth and Punch Cards) सन् 1880 के लगभग हौलर्थ (Hollerth) ने पंच कार्ड का निर्माण किया, जो आज के Computer card के तरह होता था। उन्होंने हॉलर्स 80 कॉलम कोड और सेंसस टेबुलेटिंग मशीन (Census Tabulator) का भी आविष्कार किया।
  5. प्रथम इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर – ENIAC (First electronic computer-ENIAC): सन् 1942 में हावर्ड यूनिवर्सिटी के एच आइकन ने एक कम्प्यूटर का निर्माण किया। यह कम्प्यूटर Mark I आज के कम्प्यूटर का प्रोटोटाइप था। सन् 1946 में द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान ENIAC (Electronic Numerical Integrated and Calculator) निर्माण हुआ। जो प्रथम पूर्णतः इलेक्ट्रॉनिक कम्प्यूटर था।
  6. स्टोर्ड प्रोग्राम कान्सेप्ट EDSAC (Stored Program Concept-EDSAC) स्टोर्ड प्रोग्राम कान्सेप्ट के अनुसार प्रचालन निर्देश (Operating instructions) और आँकड़ा (Data) जिनका सेटिंग में उपयोग हो रहा है उसे कम्प्यूटर में स्टोर्ड (stored) होना चाहिए और आवश्यकतानुसार प्रोग्राम के क्रियान्वयन (execution) के समय रूपान्तरित होना चाहिए। एडजैक (EDSAC) कम्प्यूटर ब्रिज विश्वविद्यालय में विकसित किया गया था, जिसमें स्टोर्ड प्रोग्राम कॉन्सेप्ट समाहित था। यह कम्प्यूटर में निर्देश (Instruction) के अनुक्रम (Sequence) को स्टोर्ड करने में सक्षम था और पहला कम्प्यूटर प्रोग्राम के समतुल्य था ।
  7. यूनिमैक-I (UNIVAC-I): इसे Universal Automatic Computer भी कहते हैं। 1951 में व्यापारिक उपयोग के लिए उपलब्ध यह प्रथम कम्प्यूटर था। इसमें कम्प्यूटर की व्यम पीढ़ी (First generation) के गुण (characteristics) समाहित थे।

1 thought on “History of Computer in Hindi – कंप्यूटर का इतिहास हिंदी में”

Leave a comment